Gomtinagar घटना के आरोपियों का जिक्र कर CM Yogi ने विपक्ष पर कसा तंज

2024-08-01 17

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में हुई शर्मसार कर देने वाली घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि गोमतीनगर की घटना का भी हमने संज्ञान लिया। उसकी सूची हमारे पास आई है पहला अपराधी पवन यादव, दूसरा अपराधी मोहम्मद अरबाज, ये आपके सद्भावना वाले लोग हैं, हम इनके लिए सद्भावना ट्रेन चलाएंगे ? इनके लिए "बुलेट ट्रेन" चलेगी अब आप चिंता मत करो ! महिला सुरक्षा हमारे लिए बड़ा मुद्दा है। इसीलिए हमने हर एक बेटी बहन को आश्वस्त किया है, हमने इसको गम्भीरता से लिया है, हमने पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड किया है।

#cmyogiadityanath #yogiadityanath #lucknow #upnews #gomtinagar #upvidhansabha #cmyogispeech

Videos similaires