अखिल भारतीय संघ समिति ने Shri Krishna Janmabhoomi पर Allahabad HC के फैसले का किया स्वागत

2024-08-01 9

इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा श्री कृष्ण जन्मभूमि का मुकदमा चलाए जाने के फैसले का अखिल भारतीय संघ समिति ने स्वागत किया है। अखिल भारतीय सन्त समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने स्वागत करते हुए कहा कि कृष्ण जन्म में काशी ज्ञानवापी से जुड़े मुकदमे सुनवाई योग्य हैं और रहेंगे। राजनीतिक कारणों से मुकदमे में बंधा डालना ठीक नहीं है, लोकतांत्रिक देश में बहुसंख्यक समाज का हक उन्हें मिलना चाहिए।


#Mathura #KrishnaJanmaBhumi #MathuraJanamBhumiCase #Verdict #AllhabadHC #SC #SupremeCourt