हादसों का मास्टर प्लान!, बेसमेंट की अधिकतम गहराई का कोई मानक नहीं, कोचिंग संस्थान उठा रहे इसका फायदा
2024-08-01 511
दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. दिल्ली नगर निगम निर्माण समिति के पूर्व अध्यक्ष जगदीश ममगाई ने बताया कि मास्टर प्लान 2021 में बेसमेंट की अधिकतम गहराई का कोई मानक नहीं है. जिसका कोचिंग इंस्टीट्यूट वाले गलत तरीके से फायदा उठा रहे हैं.