फीस नहीं लाए तो छात्रों को बनाया मुर्गा, छात्राओं को हाथ खड़े करने की दी सजा
श्योपुर
विजयपुर विकासखंड के ग्राम दोर्द में संचालित निजी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे समय पर फीस नहीं ला पाए तो स्कूल स्टाफ ने उन्हें सजा सुना डाली। स्कूल स्टाफ ने पहले बच्चों को मुर्गा बनाया गया और इसके बाद छात्राओं के हाथ भी ऊपर करवाकर एक घंटे की सजा सुना डाली।