Vietnam के PM के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले PM Modi, ‘मैं आपका स्वागत करता हूं’

2024-08-01 4

वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह तीन दिवसीय यात्रा के तहत मंगलवार रात को नई दिल्ली पहुंचे थे। उनकी इस यात्रा का मकसद भारत और वियतनाम के बीच रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करना है। पीएम मोदी ने गुरुवार को वियतनाम के पीएम के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूं। मैं सभी भारतीयों की ओर से महासचिव गुयेन फु ट्रोंग के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। वे भारत के अच्छे मित्र थे...

#pmnarendramodi #pmmodi #vietnam #indiavietnamrelations #vietnampmphamminhchinh #vietnampmindiavisit

Videos similaires