Rohtak: Wi-Fi का Password नहीं दिया तो पति ने ले ली पत्नी की जान

2024-08-01 7

रोहतक के मदीना गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बहु अकबरपुर थाना के एसएचओ महेश कुमार ने बताया की 30 जुलाई को उन्हें सूचना मिली कि घरेलू कलह के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि मदीना का रहने वाला अजय कुमार अपनी पत्नी के साथ घर पर मोबाइल चला रहा था, अचानक उसके मोबाइल का नेट खत्म हो गया जिसके बाद उसने अपनी पत्नी रेखा से मोबाइल का वाई फाई का नेटवर्क देने की बात कही लेकिन पत्नी ने नेट देने से मना कर दिया। रेखा ने कहा उसके पास कम नेट है वह अपना नेट नहीं देंगी तभी अजय गुस्से में आ गया और पत्नी रेखा की तेज धार हथियार से हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया। रेखा के परिजनों के आधार पर मामला दर्ज किया जांच पड़ताल शुरू की तो पाया की रेखा की तेजधार हथियार से हत्या की हुई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति की धर पकड़ तेज कर दी। वहीं पुलिस ने सूचना पाकर अजय को मदीना गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे आज अदालत में पेश कर न्याय हिरासत में जेल भेज दिया है।

#Bahuakbarpur #Wifi #Haryana #Murder #Password #Police #Arrested

Videos similaires