भीलवाड़ा में ढाई करोड़ खर्च, फिर भी शूटर्स को नहीं मिल सकी रेंज

2024-08-01 143

पेरिस ओलंपिक में भारत का पदक खाता रविवार को शूटिंग से खुला। दो पदक मिलने से स्थानीय निशानेबाज भी खुश हैं। हालांकि उनकी सुविधा के लिए भीलवाड़ा में शूटिंग रेंज का काम छह साल बाद भी पूरा नहीं हो सका। रेंज निर्माण पर ढाई करोड़ खर्च हो चुके हैं। इसके बावजूद रेंज अधूरी है।

Videos similaires