बैडमिंटन कोच प्रकाश पादुकोण ने IANS से कहा,‘हमे बैडमिंटन में मेडल जरूर मिलेगा’

2024-08-01 7

फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। बैडमिंटन के दिग्गज और कोच प्रकाश पादुकोण ने पेरिस में भारतीय शटलरों के प्रदर्शन पर कहा, सभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद है की हमे बैडमिंटन में मेडल जरूर मिलेगा । कोच प्रकाश पादुकोण ने कहा, यह कहना तो मुश्किल होगा की कौन खेल को जितेगा लेकिन खेल को जो समझेगा और खेल के प्रेशर को झेल पाएगा वहीं आगे बढ़ पाएगा। वहीं पीवी सिंधु के लिए प्रकाश पादुकोण ने कहा, उनके लिए कल से चैलेंज शुरू होने वाले हैं

#ParisOlympics #France #Indianfans #IndianAthletes #PvSindhu #Badminton

Videos similaires