कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने मूंग खरीदी की तारीख बढ़ाने को लेकर कहा किसानों के हित में यह सरकार ने फ़ैसला लिया है। मूंग खरीदी के लिए तमाम मांग थी जिस पर से मैने माननीय मुख्यमंत्री जी आग्रह किया जिसे स्वीकार करते हुए किसान हित में उन्होंने बड़ा महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कुछ किसानों के स्लॉट बुक हो गए थे उपार्जन नहीं हो रहा था। कुछ किसान रह गए थे। आगामी 5 अगस्त तक हमारी सरकार किसानों की मूंग खरीदी का उपार्जन करेगी। मैं अपनी ओर से प्रदेश के किसानों की ओर से मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं।
#AidalSinghKansana #MP #MadhyaPradesh #Farmers #Agriculture #MoongDal