रामदेवरा में बाबा रामदेव का भादवा मेला शुरू होने से पहले नाली और नाले के साथ सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर उपखंड प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होते ही बाजार में व्यापार करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया। उपखंड प्रशासन ने कुछ अतिक्रमण हटाए तो कुछ को खुद ही हटाने की हिदायत देकर छोड़ दिया। इस पर व्यापारियों ने विरोध भी किया। अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने बाजार में दुकानों के बाहर सीढिय़ों पर रखे सामान को हटाने की कार्रवाई करते हुए ही मंदिर रोड पर व्यापारियों ने अपना सामान दुकानों के आगे से हटा लिया। टीन शेड रोड पर नाले के ऊपर बनी खाने की होटलों की चौकी और फोटो स्टूडियो के आगे पत्थर की बनी चौकी को जेसीबी से हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल खुद पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर उपस्थित रहे।