धर्मगुरु का दीदार पाते ही मौला या मौला से गूंज उठा परिसर
2024-07-31
39
डूंगरपुर चीतरी
गलियाकोट िस्थत विश्व प्रसिद्ध पीर फखरुद्दीन शहीद की दरगाह पर बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरु सैयदना अली कादर मुफद्दल सैफुद्दीन बुधवार को पहुंचे। इसके साथ ही पांच दिवसीय उर्स का आगाज भी हो गया।