सदन की मर्यादा है, फोटो नहीं दिखा सकते हैं। राहुल गांधी बार बार पीठासीन अधिकारी का अपमान करते हैं. राहुल गांधी सदन में ऐसे बैठते हैं जैसे घर के सोफा सेट पर टीवी देख रहे हैं. यह लोकतंत्र का मंदिर है. बैठने की गरिमा होती है। राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर गए थे मीडिया की रिपोर्ट आई थी राहुल गांधी ने अपना नाम नॉन हिंदू रजिस्टर में अपना नाम लिखा था। बाद में सुरजेवाला ने कहा कि वे जनेऊधारी ब्राह्मण है। कोट के ऊपर जनेऊ पहना था। राहुल गांधी को बचकाना हरकत बंद कर देना चाहिए।
#RahulGandhi #SambitPatra #Caste #Parliament