उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश अमन कश्यप के पैर में गोली लग गई जिसके बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। हालांकि मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश भाग निकले, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। दरअसल कुंडा में महिला टाइनी शाखा संचालक से बाइक सवार बदमाशों ने लूट का प्रयास किया था और बदमाशों ने महिला पर फायरिंग करके फरार हो गए थे।