CG News : उद्योगों की बिजली दर में वृद्धि से स्टील उद्योगों में तालाबंदी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 30 जुलाई को रायपुर में कहा कि उद्योग संचालकों से बातचीत चल रही है। उद्योगपतियों को कुछ गलतफहमी हो गई है। बिजली दर 25 प्रतिशत नहीं, बल्कि 25 पैसा प्रति यूनिट बढ़ी है। मुख्यमंत्री साय के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वन मंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित थे।