अगस्त के महीने में पैसों से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहा है. हर महीने पैसों से जुड़े नियमों में बदलाव होता रहता है. HDFC के क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव से लेकर LPG गैस सिलेंडर की कीमतों तक, ये वो बदलाव हैं जो 1 अगस्त से लागू होंगे और आपके खर्चों पर असर डालेंगे. इतना ही नहीं 1 अगस्त से आईटीआर फाइल करने पर भी जुर्माना लगेगा. क्योंकि 31 जुलाई आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख है. इसके बाद फाइल करने पर 5 हजार का जुर्माना लगेगा.
#August #BankRules #GoldPolicy #HDFCcreditcard #HDFCBank #RuleChange #LPGCylinder #PetrolDiesel #ITR #ITreturn