प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दौसा सेंट्रल जेल से एक कैदी द्वारा मोबाइल से जान से मारने की धमकी दिए जाने की घटना के बाद प्रदेश भर में जारी जेलों की जांच की कड़ी में जैसलमेर के सेंट्रल जेल की अचानक ढंग से जांच की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा के नेतृत्व में 30 सदस्यीय दल ने जेल का निरीक्षण किया। इसमें जेल कोई मोबाइल या आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। निरीक्षण दल में जिला कारागृह के उपअधीक्षक राजूराम विश्रोई, शहर कोतवाल सवाई सिंह, डीएसटी के उपनिरीक्षक भारमल, आरएसी इंचार्ज प्रेमप्रकाश सहित डीएसटी और थानों में कार्यरत कार्मिक शामिल थे। उन्होंने जेल में बैरक, स्नानागार, लंगर और छत सहित कई जगहों की तलाशी ली। जेल में 149 बंदियों की भी जांच की गई।