संसद में बजट पेश होने के बाद मंगलवार को भी उस पर चर्चा चली। लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पर कई मुद्दों पर जवाब दिया। निर्मला सीतारमण ने एससी, एसटी और महिलाओं के लिए इस बार के बजट में हुए आवंटन पर विवरण देते हुए कहा कि ये हर साल के मुताबिक इस साल भी काफी हद तक बढ़ाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ आंकड़े भी बताए जिसके मुताबिक साल 2023-24 में एस आवंटन राशि 1,59,148 करोड़ था जबकि इस साल 1,65,493 करोड़ है। इसी तरह उन्होंने बाकी आवंटित राशियों के बारे में बताया जिन्हें पिछले साल के मुताबिक इस बार के बजट में बढ़ाए गए हैं।
#parliamentsession #loksabha #nirmalasitharaman #unionbudget #viksitbharat #NirmalaSitharaman #FM #FinanceMinister #FinMin