Paris Olympics में Bronze Medal जीतने पर Sarabjot Singh को PM Modi ने फोन कर दी बधाई

2024-07-30 2

पेरिस ओलंपिक्स में मंगलवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कमाल कर दिया। 10 मीटर मिक्स्ड इवेंट में सरबजीत सिंह ने मनु के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद सरबजोत सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कॉल कर बधाई दी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सरबजोत फोन पर पीएम मोदी से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने मनु भाकर को भी फोन पर बधाई दी थी।

#Sarabjotsingh #Sarabjotsinghwins #SarabjotSinghMedal #SarabjotSinghParisOlympics #ParisOlympics #ParisOlympics #indianshooter