Paris Olympics में Bronze Medal जीतने वाले Sarabjot Singh के कोच ने कही बड़ी बात

2024-07-30 0

पेरिस ओलंपिक्स में मंगलवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कमाल कर दिया। 10 मीटर मिक्स्ड इवेंट में सरबजीत सिंह ने मनु के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस मौके पर सरबजीत सिंह के कोच अभिषेक राणा ने कहा कि मैं पहले दिन से सरबजोत के साथ ही हूं, मेरे लिए ये बहुत खुशी का पल है कि हम ब्रॉन्ज मेडल जीत पाए। हर तरीके से जो भी हम बेस्ट कर सकते थे वो किया। 2016 में हमने साथ ट्रेनिंग शुरू की थी और 2017 में नेशनल गेम्स में इसने पहला ब्रॉन्ज मेडल जीता था। आजतक की जो यात्रा रही है वो मजेदार रही है।

#Sarabjotsingh #Sarabjotsinghwins #SarabjotSinghMedal #SarabjotSinghParisOlympics #ParisOlympics #ParisOlympics #indianshooter

Videos similaires