Paris Olympics में Bronze Medal जीतने के बाद Sarabjot Singh ने IANS को दी प्रतिक्रिया

2024-07-30 3

पेरिस ओलंपिक्स में मंगलवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कमाल कर दिया। 10 मीटर मिक्स्ड इवेंट में सरबजीत सिंह ने मनु के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद सरबजोत सिंह ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि इसके लिए मेरा सफर 8 साल से चल रहा था लेकिन मैं अभी भी संतुष्ट नहीं हूं क्योंकि काफी टेकनीक संबंधी इश्यू आए हैं इस बार, अगली बार मैं इससे भी अच्छा प्रदर्शन करूंगा। मुझे यहां से सीखने को काफी कुछ मिला है।

#Sarabjotsingh #Sarabjotsinghwins #SarabjotSinghMedal #SarabjotSinghParisOlympics #ParisOlympics #ParisOlympics #indianshooter

Videos similaires