आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली कोचिंग हादसा मामले में नालों की सफाई को लेकर एलजी वीके सक्सेना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि संसद में संजय सिंह ने कहा जिस तरीके से स्कूलों के ऊपर रेगुलेशन होते हैं स्कूल के अंदर बिल्डिंग कैसी हो कितने बच्चों को पढ़ाने की अनुमति हो। कितना एरिया कवर्ड हो, कितना एरिया खुला हो, फीस क्या हो, प्रॉफिट कितना हो जिस तरीके से रेगुलेशन प्राइवेट स्कूलों पर दिल्ली सरकार ने लगाई इस तरीके के रेगुलेशन केंद्र सरकार को कोचिंग सेंटर के लिए बनाने चाहिए यह बहुत जरूरी है। यह मामला सिर्फ दिल्ली का नहीं है, मुखर्जी नगर का नहीं है, राजेंद्र नगर का नहीं है, कोटा का भी है और कई सारे शहरों का है। इलाहाबाद हो या कोटा हो वहां पर छात्रों के साथ एक्सप्लोइटेशन हो रहा है। गरीब किसान अपना पेट काटकर बच्चों को पढ़ने के लिए भेजता है। कहां से लेगा वह लाखों रुपए इसके ऊपर रेगुलेशन बनना चाहिए हम लोग संसद में भी आवाज उठा रहे हैं आगे भी आवाज उठाते रहेंगे।
#saurabhbhardwaj #mp #aap #aapprotest #delhinews #delhilg #mcd #aapgovernment