भारत की बेटी मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मंगलवार को एक बार फिर कमाल कर दिया। मनु ने दो ओलंपिक मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर मिक्स्ड इवेंट में सरबजीत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। वे ओलंपिक के इतिहास में पहली ऐसी भारतीय खिलाड़ी बन गई जिन्होंने दो मेडल जीते हैं। मनु भाकर की इस कामयाबी पर मनु के पैतृक गांव के एक निजी स्कूल में मनु के खेल का सीधा प्रसारण टीवी पर बच्चों और ग्रामीणों को दिखाया गया है। ये वही स्कूल है जहां से मनु ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की है और यहीं शूटिंग का प्रशिक्षण लेना शुरू किया था। मनु की इस जीत से सभी ग्रामीणों ने एक दूसरे को लड्डू खिला कर ग्रामीणों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर मनु की जीत का जश्न मनाया। मनु भाकर के पिता ने बताया कि हमें दो तारीख़ का इंतजार है जब गोल्ड मेडल आएगा। मनु भाकर की दादी ने कहा कि पोती के लिए फिर से चूरमा बनाउंगी और पूरे गांव में लड्डू बाटूंगी। इसके अलावा अन्य परिजनों में भी खुशी की लहर है।
#ManuBhaker #ManuBhakerwins #ManuBhakerMedal #ManuBhakerParisOlympics #ParisOlympics #ParisOlympics #indianshooter