बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन सीआईआई की पोस्ट बजट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पूरी दुनिया की नज़र आज आप सब पर है, भारत पर है। आज भारत की नीति, निर्णय और भारत में हो रहा निवेश पूरे विश्व में हो रहे प्रगति का आधार बन रहा है। दुनियाभर के निवेशक यहां आना चाहते हैं और ये हमारे लिए एक मौका है जिसे हमें गंवाना नहीं है। मैंने नीति आयोग की बैठक में भी कहा है कि हर राज्य इन्वेस्टर फ्रेंडली चार्टर तैयार करें और राज्यों के बीच एक हेल्दी कॉम्पिटिशन हो निवेशकों को खींचने के लिए।
#PMModi #CII #CIIPostBudgetConference #UnionBudget2024 #CII #budget2024 #pmmodi #narendramodi #modi #budget