Paris Olympics में Manu Bhaker के दो Medal जीतकर इतिहास रचने पर बोले Ronjan Sodhi

2024-07-30 6

भारत की बेटी मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मंगलवार को एक बार फिर कमाल कर दिया। मनु ने दो ओलंपिक मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर मिक्स्ड इवेंट में सरबजीत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। वे ओलंपिक के इतिहास में पहली ऐसी भारतीय खिलाड़ी बन गई जिन्होंने दो मेडल जीते हैं। मनु भाकर की इस कामयाबी पर राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विजेता रोंजन सोढी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि यह अद्भुत है, मनु भाकर ने इतिहास रच दिया हमें उन पर बहुत गर्व है।

#ManuBhaker #ManuBhakerwins #ManuBhakerMedal #ManuBhakerParisOlympics #ParisOlympics #ParisOlympics #ronjansodhi #indianshooter