रायसिंहनगर अखिल भारतीय सफाई मजदूर के आह्वान पर आज चौथे दिन भी रायसिंहनगर में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। हड़ताल के चलते शहर अब सफाई को लेकर हालात बिगड़ने लगे हैं। रायसिंहनगर में सफाई कर्मचारियों द्वारा सामूहिक अवकाश लेकर सुबह 6 से 10 तक और शाम को 4 से 5:30 तक का नगर पालिका परिसर में धरना दिया जा रहा है। सफाई मजदूर कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष कन्हैया लाल आदिवासी ने बताया कि जब तक सफाई कर्मचारी की भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने का राजस्थान सरकार द्वारा कोई आदेश जारी नहीं किए जाते तब तक नगरपालिका रायसिंहनगर के सभी सफाई कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और हड़ताल जारी रखेंगे। उधर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहर में सफाई व्यवस्था के हालात बिगड़ने लगे हैं। जगह-जगह गंदगी के ढेर जमा हो रहे हैं। ऐसे में नागरिकों को परेशानी हो रही है। इस मामले में नगर पालिका अधिकारी राकेश कुमार द्वारा सफाई कर्मचारियों के साथ वार्ता भी की है। लेकिन सफाई कर्मचारी हड़ताल पर है।
#Rajsthan #Saisinghnagar #Safai #SafaiKarmchari #सफाईकर्मचारी #RajsthanNews #NewsTrending