नाले पर अवैध रूप से बनाई जा रहीं छह दुकानें की जमींदोज

2024-07-29 74

नगर निगम की जेसीबी गरजी, तोड़ने से पहले निर्माण कर्ता को दिया सुनवाई का मौका

अजमेर. नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने सोमवार शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रामगंज क्षेत्र में नाले पर अवैध रूप से बनाई जा रही छह दुकानों को जमीदोंज कर दिया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पूर्व भवन निर्माणकर्ता को नोटिस देकर उससे जवाब तलब किया। निगम के अधिकारियों के अनुसार सुनवाई के दौरान भवन निर्माणकर्ता मालिकाना हक संबंधी दस्तावेज व व्यावसायिक निर्माण अनुमति संबंधी कोई ऐसा दस्तावेज पेश नहीं कर सका जिससे निगम संतुष्ट हो सके।
नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते के प्रभारी रविश सामरिया के अनुसार रामगंज, काली माता मंदिर वाली गली में आरसीसी के पिलर्स पर छह दुकानों के निर्माण की कार्रवाई चल रही थी। इसमें इंटों की पर्दी से दीवारें भी बना दी गई थीं। निगम को इस संबंध में शिकायत मिली थी कि दुकानें आवासीय क्षेत्र में बनाई जा रही हैं एवं सेट बैक व अन्य शर्तों की पालना नहीं की गई।