Varanasi में जलस्तर बढ़ने से Ganga आरती का स्थान बदला

2024-07-29 46

वाराणसी में गंगा के जलस्तर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का स्थान बदल गया है। 12 घण्टे में लगभग 2 फिट गंगा का जलस्तर बढ़ गया। गंगा आरती अब अपने स्थान से 10 फिट दूर हो रही है। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष शुशांत मिश्रा ने बताया कि इसी तरह बढ़ता रहा गंगा का जलस्तर तो छत पर होगी गंगा आरती। नाविक प्रदीप साहनी ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से हम नाविकों और श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। श्रद्धालु सुमित शर्मा ने बताया कि अगर पूरा घाट भी गंगा में समा जाए फिर भी आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ कम नही होगी।

#Varanasi #Ghat #Ganga #WaterLevel #GangaArti #Devotion #Banaras #LordShiva