Rajya Sabha में Nirbhya कांड को याद कर भावुक हुईं Jaya Bacchan

2024-07-29 9

राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर में जलभराव से तीन छात्रों की मौत का मामला संसद में भी गूंज रहा है। राज्यसभा में जया बच्चन ने भावुक होकर निर्भया कांड को याद करते हुए कहा कि मुझे याद है जब निर्भया कांड हुआ था, उस व्यथा को मैं आज भी नहीं भूल सकती हूं। आज मैं यहां मां और दादी के तौर पर खड़ी हूं। मुझे बहुत दुख है। आज सभी ने सिर्फ बच्चों को श्रद्धांजलि दी। किसी ने भी उनके परिवार के बारे में नहीं सोचा। यह बहुत दुखद घटना है। हमको इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए। हमें इससे ऊपर उठना चाहिए। मैं कलाकार हूं सर। मैं सबके एक्सप्रेशन समझती हूं। सब लोग अपना अपना पिट्ठू फिट कर रहे हैं। यह ठीक नहीं है।

#RajyaSabha #JayaBacchan #NirbhyaKand #RajendraNagar #Delhi #CoachingCentre

Videos similaires