Jabalpur Bargi Dam: भारी बारिश के चलते बरगी डैम का जलस्तर बढ़ा, 7 गेट खोले गए; नर्मदा नदी भी उफान पर

2024-07-29 214

Jabalpur Bargi Dam: रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए आज सोमवार को दोपहर लगभग सवा दो बजे इसके 21 में से 7 स्पिल-वे गेट औसतन 1.07 मीटर की ऊंचाई तक खोल दिये गये हैं। इनसे 35 हजार 562 क्यूसेक ( घनफुट पानी प्रति सेकंड ) पानी छोड़ा जा रहा है ।


~HT.95~