पटना आरजेडी नेता सुनील सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में सारे लोकतांत्रिक मूल्यों को तिलांजलि दे दी है, क्योंकि सदन में डॉक्टर सुनील कुमार को नीतीश कुमार देखना नहीं चाहते हैं। जो लगातार भ्रष्टाचार को उजागर करता है। कार्रवाई तो नीतीश कुमार के ऊपर होनी चाहिए थी। क्योंकि महिलाओं के बारे में असभ्य भाषा का प्रयोग किया। इस देश में समाजवादी चोला पहनकर नीतीश कुमार जैसा भ्रष्टाचारी नेता कोई है ही नहीं। ऐसे ऐसे 10 एमएलसी कुर्बान हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में रोक सकते हैं बोलने से, लेकिन सड़क पर नहीं रोक सकते बोलने से। डॉ सुनील कुमार रात के सपने में भी आपको नजर आएगा।
#Bihar #Patna #RJD #NitishKumar #LaluPrasadYadav #SunilSingh #Protest #BJP