Pune कस्टम विभाग ने Tigers का शिकार कर उनकी खाल बेचने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, 6 लोग गिरफ्तार

2024-07-29 27

महाराष्ट्र में पुणे कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पुणे कस्टम विभाग ने बाघों का शिकार कर उनकी खाल बेचने वाले एक बड़ा रैकेट को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक जब्त की गई बाघों की खाल की कीमत 8 करोड़ रुपये हैं । टीम को जलगांव के पास बाघ की खाल बेचने वाले एक समूह की जानकारी मिली थी जिसके बाद 26 तारीख को टीम पुणे के लिए रवाना हुई और दो महिलाओं समेत छह लोगों को हिरासत में लिया । जिस बाघ की की खाल निकाली गई है वह एक बाघिन है जिसकी उम्र 4 से 5 साल है।

#PuneCustomsDepartment #TigersHunting #WildlifeSmuggling #TigerSkin

Easy Viral Banner Traffic