Lok sabha में Akhilesh Yadav ने उठाया Delhi Coaching Centre हादसे का मुद्दा

2024-07-29 0

राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर में जलभराव से तीन छात्रों की मौत का मामला संसद में भी गूंज रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने सदन में ये मामला उठाते हुए पूछा कि आखिर एनओसी देने की जिम्मेदारी किसकी है। ये केवल एक विषय नहीं है, ऐसी गैरकानूनी बिल्डिंग हर जगह है। दिल्ली सरकार क्या यहां भी बुलडोजर चलाएगी ?


#akhileshyadav #samajwadiparty #kannauj #delhi #coachinginstitute #loksabha #parliamentsession