Lok sabha में Dimple Yadav ने किसान, युवाओं के मुद्दे पर वित्त मंत्री से पूछे सवाल

2024-07-29 6

लोकसभा में चर्चा के दौरान मैनपुरी से सपा की सांसद डिंपल यादव ने केंद्र सरकार की किसानों की आय दोगुनी करने की नियत पर सवाल उठाए हैं। डिंपल यादव ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर भी सवाल पूछा कि सरकार ने बजट में क्या कुछ प्रावधान इसके लिए किए हैं। शिक्षा बजट कम करने को लेकर डिम्पल यादव ने कहा कि आज जहां अच्छी और सस्ती शिक्षा की बात हो रही है वहीं सरकार इसका बजट घटा रही है। देश में आज डॉक्टर, नर्स और इंफ्रास्ट्रक्चर की बहुत कमी है।

#Dimpleyadav #samajwadiparty #indianfarmers #budgetforeducation #rajyasabha #parliamentsession

Videos similaires