राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर में जलभराव से तीन छात्रों की मौत का मामला संसद में भी गूंज रहा है। राज्यसभा में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पूरा बेसमेंट जिस तरीके 2-3 मिनट के अंदर पानी से भर गया इसमें दो तीन पक्ष हैं, पहला बेसमेंट के अंदर काम करने की परमिशन किस विभाग ने दी, दूसरा यदि वो अनुमति दी गई तो क्या उसके बाद कोई जांच नहीं हुई, तीसरा यदि उसके ऊपर कोई शिकायत की गई तो कोई कार्रवाई की गई या नहीं और चौथा आसापास के सीवरों की सफाई की गई या नहीं इस बारे में जानकारी सदन जानने की आवश्यकता रखता है क्योंकि इन चारों चीजों ने मिलकर उन तीन बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया है।
#sudhanshutrivedi #bjp #delhi #coachinginstitute #rajyasabha #parliamentsession