संसद का बजट सत्र चल रहा है और अलग अलग मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलवार है। सदन के अंदर और बाहर विरोध के तीखे सुर देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में बढ़ती मंहगाई से राहत और महिला सुरक्षा को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने किया। इस दौरान अलका लांबा ने कहा कि ये नारी न्याय आंदोलन का आज आगाज हो चुका है। हमारी तीन मांगें हैं ये संविधान के तहत हमें हक मिला है। महिला आरक्षण कानून लागू करो, एससी/एसटी बहनों के साथ ओबीसी बहनों को भागीदारी दो। महंगाई-बेरोजगारी बढ़ चुकी है। हर गरीब परिवार की बहन को सालाना 1 लाख रुपए की राहत दीजिए। तीसरा मुद्दा सुरक्षा का है। हम चाहते हैं हमारी तीन मांगों को लेकर संसद में चर्चा हो।
#alkalamba #congress #parliamentsession #delhi #jantarmantar #mahilacongressprotest #womensafety