Jalabhishek in Gauri Shankar temple DELHI :सावन महीने का आज दूसरा सोमवार है. दिल्ली में सावन सोमवार के इस मौके पर तमाम शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है.मंदिरों में शिव भक्त भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहेहै. पुरानी दिल्ली के प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिरों में श्रद्धालु उमड़े है.झण्डेवाला देवी मंदिर में भगवान शंकर का रूद्राभिषेक किया गया.