दिल्ली: राजेंद्र नगर में हुई घटना को बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने लोकसभा में उठाते हुए उसे आपराधिक लापरवाही बताया है। सांसद बांसुरी स्वराज ने तीन बच्चों की मौत का जिम्मेदार आम आदमी पार्टी को ठहराया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले एक दशक से दिल्ली में सत्ता भोग रही है लेकिन दिल्ली वासियों के लिए कोई काम नहीं कर रही है। पिछले दो सालों से दिल्ली नगर निगम भी दिल्ली सरकार के नियंत्रण में है, दिल्ली जल बोर्ड भी दिल्ली सरकार के नियंत्रण में है और जल निकास की जिम्मेदारी दिल्ली जल बोर्ड के नियंत्रण में है।
#UPSC #RajendraNagar #UPSCaspirants #KArolBagh #DelhiCM #ArvindKejriwal #OldRajendraNagar #IAScoaching #CoachingCenter