IANS से खास बातचीत में Kalikesh Narayan Singh Deo ने कहा, 'मनु का यह मेंटली स्ट्रांग प्रदर्शन था'

2024-07-29 46

मनु भाकर की जीत पर आईएएनएस से खास बातचीत में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंहदेव ने कहा, मनु का परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छा था और वो जो सिल्वर मेडल है वो सिर्फ पॉइंट वन स्कोर से चूक गया I कोरियन शूटर ने लास्ट में बहुत ही अच्छा शर्ट मारा है I मनु का यह मेंटली स्ट्रांग प्रदर्शन था खासकर उनका जो पिछला ओलंपिक था वो उनके लिए इतना अच्छा नहीं गया था I उन्होंने कहा, मैं समझता हूं की आगे जो उनके दो इवेंट्स और बाकि हैं उसमें भी वो अच्छा प्रदर्शन करेंगी I इसके साथ ही कलिकेश नारायण सिंह देव कहा, ओलंपिक एक हाई प्रेशर का मैदान है और शूटिंग एक कम्पेरेटिव खेल है और शूटिंग से देश को काफी आशा है I ऐशियन खेल में भी शूटिंग सबसे ज्यादा मेडल लाया था भारत के लिए और सबसे अच्छा प्रदर्शन भी किया था I इसलिए स्वाभाविक है की ओलंपिक में भी लोगों को शूटिंग से काफी उम्मीद है I
#Olympics #Shooting #IANSinOlympics #KalikeshNarayanSinghDeo #KalikeshNarayanSinghDeoexcusive #NationalRifleAssociationofIndia #NRAI #ManuBhaker