BJP के पूर्व पार्षद ने ‘AAP’ नेता पर दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

2024-07-28 26

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार शाम को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्राओं की मौत हो गई। इस पर राजेंद्र नगर के पूर्व पार्षद राजेश भाटिया ने कहा कि मै दुर्गेश पाठक को पिछले एक महीने से चेता रहा था, नालों और सीवर की सफाई के लिए। उन्होनें हर चीज़ को मजाक में लिया। इस पर उन्होने मेरा मजाक उड़ाया। ये हत्या का मामला है। थाने में विधायक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इससे पहले पटेल नगर में भी इस तरह का मामला सामने आया था।

#ShaziaIlmi #BJP #AAP #Aatishi #Students #CoachingCentre #RajendraNagar #upsccse