शिव की नगरी Kashi में सावन के दौरान बढ़ी ‘महादेव-महाकाल’ प्रिंटेड टीशर्ट की डिमांड

2024-07-28 7

सावन महीने में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जमघट लगता है। शिव की नगरी काशी सावन में पूरी तरह शिवमय हो जाती है। हर साल की तरह इस बार भी वाराणसी में सावन के दौरान महाकाल व महादेव के प्रिंटेड टी शर्ट की डिमांड मार्केट में खूब बढ़ी हुई है। पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी दाल मंडी में होलसेल के विक्रेता संदीप केसरी के यहां से नेपाल और तमाम प्रदेशो में सावन माह में महादेव टीशर्ट की सप्लाई होती है। संदीप बताते हैं कि प्रिंटेड टीशर्ट और महाकाल लिखे टीशर्ट के लिए बहुत बड़ी संख्या में ऑर्डर आते हैं। जिन्हें पूरा करना भी मुश्किल होता है।

#sawanmahina #varanasi #kashivishwanathdham #mahadevprintedtshirt #upnews

Videos similaires