शनिवार को नीति आयोग की बैठक से ममता बनर्जी बीच बैठक से निकल गई । बाहर आकर ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि उन्हें बोलने नहीं दिया गया उनका माइक ऑफ कर दिया गया । ममता बनर्जी के आरोप पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, नीति आयोग की बैठक में जो ममता दीदी के साथ जो व्यवहार हुआ इसका आभास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को था इसलिए वो बैठक में नहीं गए। उन्होंने कहा, यह बैठक नीति आयोग की नहीं थी ये बीजेपी की नीति बनाने के लिए बैठक हुई है। देश की नीति बनानी होती तो सब लोगों की अहमियत समझी जाती, यहां तो विपक्ष को बोलने ही नहीं दिया जा रहा है, विपक्ष को कोई सुनने वाला ही नहीं है। ऐसी बैठक से क्या मतलब है ? मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ममता दीदी ने बीच बैठक में बहिष्कार करके यह दिखा दिया की लोकतंत्र में विपक्ष की अहमियत को कम ना समझा जाए।
#WestBengal #TMC #NitiAayog #MamataBanerjee #PMNarendraModi #RJD #MrityunjayTiwari #Bihar #BiharPolitics