खेत में तारबंदी में फैला करंट, दो भाइयों की मौत

2024-07-28 238

डग. जिले के डग कस्बे में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह नित्यकर्म के लिए गया छोटा भाई खेत में हो रही तारबंदी में फैले करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने गया बड़ा भाई को भी करंट लग गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों को जमीन पर पड़ा देख उनके पास गए पिता को भी करंट का झटका लग गया। खुशकिस्मती से उसी समय बिजली कट जाने से उसकी जान बच गई। पिता ने पड़ोसी खेत मालिक के खिलाफ तारबंदी में करंट से पुत्रों की मौत होने की शिकायत की है।

Videos similaires