डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ओल्ड राजिंदर नगर पहुंचीं, जहां छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है। उन्हें 1 करोड़ का मुआवजा मिलना चाहिए। दिल्ली की केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है। कल रात से ही छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन एमसीडी या किसी मंत्री का कोई प्रतिनिधि यहां नहीं आया. एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. जितने भी छात्र मारे गए हैं, उन्हें एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाना चाहिए. कुछ दिन पहले मेयर ने कहा था, 'मानसून आ रहा है, दिल्ली वालों, मजे करो!' तो ये 'मजे' हैं?"