Dwarka में असम की रहने वाली Gym Trainer युवती की हत्या, आरोपी भी घायल अवस्था में मिला

2024-07-28 13

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 थाना इलाके के पोचनपुर कॉलोनी के एक फ्लैट के अंदर एक युवती की हत्या कर दी गई। वारदात में एक युवक भी घायल हुआ है। उसी पर युवती की हत्या करने का आरोप है। मृतका असम की रहने वाली थी और वो जिम में ट्रेनर का काम करती थी। आरोपी भी असम का रहने वाला है। एडिशनल डीसीपी अनुराग द्विवेदी ने बताया की एक पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस घटनास्थल पर फ्लैट नंबर 201 पर गई, जहां एक युवती बेहोश पाई गई। बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घायल अवस्था में आरोपी युवक को पकड़ लिया गया। उसकी पहचान राज के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक जांच में पता चला दोनों एक-दूसरे को जानते थे और हाल ही में उनके बीच कुछ विवाद हो गया था।

#DelhiCrime #DelhiMurder #GymTrainerMurder #AssamGym #DelhiPolice