शनिवार को वर्ल्ड हेड और नेक कैंसर डे मनाया गया। इस दिन गले और सिर के कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए कैंसर मुक्त भारत अभियान का नेतृत्व करने वाले वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ आशीष गुप्ता ने कहा कि भारत में कैंसर के कम से कम 26% मरीज सिर और गर्दन के कैंसर से पीड़ित हैं और तंबाकू के सेवन के कारण युवा आबादी में इसके मामले बढ़ रहे हैं।
#cancerpatients #oncologist #drashishgupta #worldneckcancerday #headcancer #cancermuktbharat