पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू हो चुका है। इस दौरान ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के कार्यकारी अध्यक्ष राजा रणधीर ने आईएनएस से बातचीत करते हुए बताया कि भारतीय एथलीटों को सरकार से पूरा समर्थन मिल रहा है। ये कमाल की बात है। किसी चीज की कोई कमी नही है। इससे खिलाड़ियों का भरोसा बढ़ता है। इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद।
#Olympics #Shooting #AbhinavBindra #GoldMedalist #ParisOlympic #France #Paris