Singer Shaan का दावा, “India अपने पिछले Olympic के records जरूर तोड़ेगा”

2024-07-27 49

पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू हो चुका है। इस दौरान भारतीय गायक शान ने आईएनएस से बातचीत करते हुए बताया कि लोगों के बीच यहां काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कोई दबाव नहीं है। मुझे भारतीय खिलाड़ियों पूरा भरोसा है। खिलाड़ियों से उम्मीद है वे हमे गर्व करने का मौका देंगे। भारत अपने पिछले ओलंपिक के रिकॉर्डस जरूर तोड़ेगा।

#Olympics #Sports #SingerShan #Singer #ParisOlympic #France #Paris