गाजियाबाद में गैस रिफिलिंग प्लांट के कैप्सूल ट्रकों से गैस चोरी का खुलासा, 6 लोग गिरफ्तार

2024-07-27 317

6 arrest in Theft of gas case :गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच ने कैप्सूल ट्रकों से सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए कुल 6 लोग को गिरफ्तार किया है. जिसमें चार ट्रकों के ड्राइवर और दो दिल्ली के रहने वाले शख्स शामिल है.मौके से चार गैस कैप्सूल रिकवर किए गए हैं और इसके अलावा मशीन भी पकड़ी गई हैं.

Videos similaires