बरेली के इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा में सरकार पर नेमप्लेट, सड़क पर नमाज, अयोध्या राम मंदिर के अलावा कई मुद्दों पर खुलकर अपनी नाराजगी जताई। सीएम योगी के काम को लेकर उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ राजधर्म का पालन कर रहे हैं और मैं बार बार ये कहता हूं कि राजधर्म का पालन करना जिम्मेदारी है। आप सबके मुख्यमंत्री हैं, सिर्फ हिंदुओं के मुख्यमंत्री नहीं हैं, आप मुसलमानों के भी मुख्यमंत्री हैं, दलितों के भी मुख्यमंत्री हैं। आपको सबके साथ बराबर का रवैया अपनाना चाहिए। तो कुछ बातों को अगर छोड़ दिया जाए तो उनका काम ठीक है। ये जो चीजें मजबूरी में दिल्ली से लगाम कसी जाती है तो ये हमारी लगाम कस देते हैं मजबूरी में, ये तरीका ठीक नहीं है।
#Maulanatauqeerraza #bareily #cmyogiadityanath #yogigovernment #ittehademillatcouncil