बरेली के इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा में सरकार पर नेमप्लेट, सड़क पर नमाज, अयोध्या राम मंदिर के अलावा कई मुद्दों पर खुलकर अपनी नाराजगी जताई। सड़कों पर नमाज पढ़ने और मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाकर अजान बोले जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 5 मिनट की अजान लोगों को तकलीफ होती है, नींद खराब होती है। 10 मिनट की नमाज आपको तकलीफ पहुंचाती है, 5 मिनट की अजान आपको तकलीफ पहुंचाती है लेकिन पूरे महीने की कांवड़ यात्रा जिसके लिए पूरी व्यवस्था बदल दी जाती है, पूरे रास्ते बदल दिए जाते हैं रास्ते बंद कर दिए जाते हैं, ये न्याय है या अन्याय। कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए जो किया जाए वो किया जाना चाहिए हमें उसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन हमारे ऊपर जो पाबंदियां लगाई जाती हैं हमें उस पर ऐतराज है।
#Maulanatauqeerraza #bareily #kanwaryatra #namaz #azaan #ittehademillatcouncil